ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

कहलगांव के राष्ट्रीय लोक अदालत में हूआ 478 मामलों का निष्पादन, 11440296 रुपयों की हुई वसूली

कहलगांव के राष्ट्रीय लोक अदालत में हूआ 478 मामलों का निष्पादन, 11440296 रुपयों की हुई वसूली
एक करोड़ पंचानबे लाख बौसठ हजार तीनसौ बारह रूपया का हुआ समझौता 

बेहतर काम करने वाले पांच शाखा प्रबंधक किए गए सम्मानित अनुमंडल में यूको बैंक का रहा सराहनीय प्रयास

यूको बैंक के बेहतर कार्य करने पर यूको बैंक के अंचल उप प्रबंधक श्री मनोज गोस्वामी लोन अधिकारी संजय सिंह एवं कहलगांव के ब्रांच मैनेजर आशीष अग्रवाल ने पूरे यूको बैंक टीम को दी बधाई

कहलगांव से कन्हैया खंडेलवाल की रिपोर्ट


कहलगांव (भागलपुर)। स्थानीय व्यवहार न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कहलगांव के न्यायाधीश अमित कुमार शर्मा एवं मुंशीफ शिल्पा प्रशांत मिश्रा तथा संबंधित न्यायालयीक कर्मचारियों के सहयोग से और अनुमंडल क्षेत्र में स्थित विभिन्न बैंकों के लचीले और सहयोगात्मक व्यवहार से बहुत ही बेहतर और सराहनीय कार्य करते हुए सैकड़ो मामलों का त्वरित निष्पादन करते हुए करोड रुपए की वसूली की गई।
साथ ही बेहतर काम करने वाले पांच शाखा प्रबंधक को सम्मानित भी किया गया। यह सम्मान अवर न्यायाधीश अमित कुमार शर्मा ओर मुंसिफ श्रीमती शिल्पा प्रशांत मिश्रा के द्वारा दिया गया। 
विदित हो की इस वर्ष का तीसरे लोक अदालत का आयोजन नौ सितंबर को हुआ और लंबे समय से इसकी तैयारियां चल रही थी। जिसके लिए कुल  8624 नोटिस निर्गत किया गया था। इस अवसर पर प्राधिकार के अध्यक्ष अवर न्यायाधीश अमित कुमार शर्मा ने बताया कि इस बार के लोक अदालत में बैंकर्स और उनके ऋणकर्ता के सहयोग से हुए मामले के निष्पादन से संतुष्ट हैं। 
पूर्व की भांति इस बार भी अच्छा काम करने वाले शाखा प्रबंधक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया गया।  जिसमे यूको बैंक फौजदारी के अमित कुमार मिश्र, स्टेट बैंक आफ इंडिया, कहलगांव के धनंजय कुमार, स्टेट बैंक शिवनारायणपुर के परमानंद यादव, यूको बैंक सनोखर के सदानंद मंडल, यूको बैंक बुद्धुचक के ऋतुराज कुमार सिंह और यूको बैंक पीरपैंती के मणिकांत शामिल हैं। इन लोगों ने मात्र सांकेतिक राशी में अत्यन्त गरीब ऋणधारको को ऋण मुक्त कर अच्छा काम किया है। लोक अदालत में प्रथम बेंच में  अवर न्यायाधीश अमित कुमार शर्मा के साथ अधिवक्ता भावेश सिंह और बेंच क्लर्क अखिलेश कुमार थे। जिसमें स्टेट बैंक के कुल 84 यूनियन बैंक के कुल 63 ग्रामीण बैंक के कुल 128, आरोहन के कुल 8, बीएसएनएल के कुल 6 मामलो का निस्पादन किया गया। 
 दुसरे बैंच में मुंसिफ शिल्पा प्रशांत मिश्रा के साथ अधिवक्ता जय शंकर सिंह, बैंच क्लर्क प्रवीण रजक थे। जिसमे यूको बैंक के 171, इंडियन बैंक के 2, पीएनबी के 3, बैंक ऑफ बड़ौदा के 9, आदी से जुड़े मामलों का निष्पादन किया गया । इस अवसर पर मुंसिफ शिल्पा प्रशांत मिश्रा ने बताया कि इस बार लोक अदालत में हुए निस्पादन से वे संतुष्ट हैं और अब आगे दिसंबर माह में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों में जुट जाना है। इस अवसर पर प्राधिकार के मनीष पांडेय के अलावा सिरिस्तेदार सन्तोष पांडेय, वरीय सहायक चंदननाथ चौधरी, नाजिर अरबिंद कुमार के अलावा PLV ऋषिकेश तिवारी, अविकाष कुमार, सुभाष कुमार, उत्तम कुमार के अलावा विभाष कुमार भी मौजूद थे ।