ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

स्वतंत्रता दिवस पर बालभारती में छात्रों ने अनोखे कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी

स्वतंत्रता दिवस पर बालभारती में छात्रों ने अनोखे कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी


नव-बिहार समाचार, नवगछिया। देश की आजादी के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नवगछिया पोस्ट ऑफिस रोड स्थित बाल भारती के प्रांगण में झंडोतोलन न्यासी सह संस्था के उपाध्यक्ष अजय कुमार रूंगटा के द्वारा किया गया। 

वहीं कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दे खूब तालियां बटोरी। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में लहरा लो तिरंगा, बम बम भोले, भारत की बेटियों सहित दर्जनों प्रस्तुति हुई । कार्यक्रम में अलीशा कुमारी, स्कायसा, शिवांगी, स्तुति, अक्षत, रितिका, श्रेया सहित दर्जनों बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। इसके उपरांत उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा, सचिव अभय प्रकाश मूनका और प्रभारी प्राचार्य कौशल किशोर जयसवाल द्वारा छात्र-छात्राओं एवं आगत अतिथियों को संबोधित किया गया।

मौके पर बाल भारती प्रबंधन समिति के न्यासी सह अध्यक्ष पवन कुमार सर्राफ, न्यासी जगदीश मवंड़िया, न्यासी अमर चंद्र टिंबरेवाल, सचिव अभय प्रकाश मुनका, संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार केजरीवाल, कार्यकारिणी सदस्य नरेश केडिया, नीरज कुमार चिरानिया, मोहन चिरानिया, रवि सर्राफ, पंकज टिबरेवाल, अभिषेक रुंगटा, गौरी शंकर सर्राफ, पारस खेमका सहित कई अन्य उपस्थित थे।