महिला कॉलेज में परीक्षा फॉर्म भर रही छात्राओं को करना पड़ा हंगामा
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। अखिल भारतीय विधार्थी परिषद की स्थानीय मदन अहल्या महिला कॉलेज इकाई के द्वारा स्नातक पार्ट 2 के परीक्षा फॉर्म भर रही छात्राओं के हित के लिए आंदोलन किया गया। कॉलेज अध्यक्ष साक्षी भरद्वाज ने बताया स्नातक पार्ट 2 परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि विश्वविद्यालय के माध्यम से 12 अगस्त तक निर्धारित किया गया था, बिना विलंब शुल्क के साथ। लेकिन, कॉलेज प्रशासन ने सुबह ही 12:00 बजे परीक्षा फॉर्म लेना बंद कर दिया। जब अभाविप के कार्यकर्ता को पता चला तो इसकी शिकायत को लेकर कॉलेज प्रशासन के पास पहुंचा तो कॉलेज प्रशासन मानने को तैयार नहीं हुआ। कॉलेज प्रशासन अडिग था कि कल 13 अगस्त से विलंब शुल्क के साथ भरने दिया जायेगा। वही पर अभाविप के कार्यकर्ता साक्षी मिश्रा एवं आकांक्षा दीपा ने बताया की कॉलेज प्रशासन नही मानने को तेयार था। जब इसकी शिकायत विश्वविधालय को की गयी तो कॉलेज प्रशासन ने परीक्षा फॉर्म भरने का निर्देश दिया। बहुत सारे छात्राये घर लौट गई थी। कॉलेज प्रशासन के इस गलती के कारण बहुत सारे छात्राओं को विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरना पड़ेगा। कॉलेज प्रशासन का रवैया अगर ठीक नहीं हुआ तो अभाविप आंदोलन करने को बाध्य हो जायेगी। छात्राओं के द्वारा कॉलेज प्रशासन को बहुत समझाने के बाद भी कॉलेज प्रशासन पर कोई असर नहीं हुआ। इसलिए मजबुर छात्राओं को कॉलेज में आंदोलन करना पड़ा। वही मौके पर कॉलेज अध्यक्ष साक्षी भरद्वाज, उपाध्यक्ष आकांश कुमारी, साक्षी मिश्रा, कॉलेज की छात्राएं नेहा कुसुम, कोमल ,सोनी ब्यूटी, खुशी, मोनिका, लक्ष्मी काजल, श्वेता, शबनम, दीपा, पुष्पा, सोनाली, सोना आदि सब मौजूद थे।