गोपाल गौशाला में हुआ दस दिवसीय अमृत लहरी महोत्सव का शुभारंभ
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। योग गुरु परमहंस स्वामी सत्यानंद सरस्वती जी की जन्म शताब्दी जयंती के अवसर पर लायंस क्लब ऑफ नवगछिया टाउन के सहयोग से स्थानीय श्री गोपाल गौशाला परिसर स्थित हाल में रविवार को प्रातः साढ़े छह बजे अमृत लहरी महोत्सव का शुभारंभ हुआ।
इसके तहत दस दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर सह अध्यात्म साधना शिविर का नवगछिया के प्रमुख समाजसेवी पवन कुमार सराफ, अजय कुमार रुंगटा, लायंस क्लब के अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष बिनोद चिरानिया, नरेश केडिया, प्रदीप चौधरी, सेवानिवृत एडीएम जय शंकर मंडल, योग प्रशिक्षक सत्य चरण जी उर्फ राजीव जी सहित कई योग मित्रों ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। जहां मौके पर सुरेंद्र शर्मा, पवन चिरानिया, अनुराग पंसारी, बालभारती विद्यालय के प्रशासक डीपी सिंह, अधिवक्ता अरुण कसेरा, गोपाल लाहेरी सहित दर्जनों योग प्रेमी पुरुष महिला मौजूद थे।
इस दौरान मुख्य अतिथि सह समाजसेवी पवन कुमार सर्राफ ने जीवन में योग की विशेषता और महत्ता पर प्रकाश डाला। वहीं योग प्रशिक्षक सत्य चरण जी उर्फ राजीव जी ने योग के इतिहास और वर्तमान में इसकी जरूरत की जानकारी दी। पहले दिन के प्रथम सत्र के अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए समाजसेवी सह शिक्षाविद अजय कुमार रुंगटा ने हर जीव के जीवन में योग की उपयोगिता की जानकारी दी।