नव-बिहार समाचार, भागलपुर। तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के 12 संबद्ध कॉलेजों के 5 शासी निकाय सीनेट सदस्यों के लिए प्रत्याशियों ने मंगलवार को विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में पर्चा दाखिल किया था। इसमें से 4 सीटों के लिए मात्र एक एक प्रत्याशियों ने ही पर्चा भरा, जो निर्विरोध चुन लिए गए हैं। हालांकि अधिकारिक पुष्टि 22 जुलाई को की जाएगी। इन 4 सदस्य निर्विरोध चुने जाने वालों में ग्रुप ई में बनारसी लाल सराफ कॉमर्स कॉलेज नवगछिया के शिक्षाविद सह पूर्व कुलपति प्रताप विश्वविद्यालय जयपुर (राजस्थान) प्रोफेसर डॉक्टर उग मोहन झा भी शामिल हैं। इनके निर्विरोध निर्वाचित होने पर बनारसी लाल सराफ कॉमर्स कॉलेज के सचिव सह विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य डा0 मृत्युंजय सिंह गंगा, कॉलेज के संस्थापक सचिव संतोष सर्राफ, गोपाल सर्राफ, कॉलेज के प्राचार्य मो नईमुद्दीन सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षाकेत्तर कर्मियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
बताते चलें कि इस निर्वाचन के लिए ग्रुप ए में सीएम कॉलेज बौंसी के शिक्षाविद निखिल बहादुर सिंह, ग्रुप बी में आदित्य मेमोरियल कॉलेज बाउंसी के शिक्षाविद अरविंदक्षण, ग्रुप डी में पीएनए साइंस कॉलेज के शिक्षाविद प्रोफेसर अशोक कुमार ठाकुर तथा ग्रुप ई में बनारसी लाल सराफ कॉमर्स कॉलेज के शिक्षाविद प्रोफेसर डॉक्टर उग मोहन झा निर्विरोध चुने गए हैं। वही सीनेट सेल के नामांकन पदाधिकारी प्रोफेसर संजय कुमार झा ने बताया कि ग्रुप सी के 1 सीट के लिए 2 उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किए हैं। इनमें झुनझुनवाला महिला कॉलेज के डोनर सदस्य कैलाश प्रसाद सिंह तथा ए के गोपालन कॉलेज के डोनर डॉ अर्जुन प्रसाद ने नामांकन किया है। इस पद के लिए 21 जुलाई को चुनाव होगा, वोटों की गिनती 22 जुलाई को होगी।