नवगछिया। प्रर्यावरण संरक्षण के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, नवगछिया इकाई के मदन अहिल्या महाविद्यालय में कालेज अध्यक्ष साक्षी भारद्वाज के नेतृत्व में कॉलेज परिसर में पौधारोपण किया गया! कालेज अध्यक्ष साक्षी भारद्वाज ने कहा कि हम सबो को वर्तमान समय को देखते हुए पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए अधिक से अधिक पौधे लगने की आवश्यकता है, और आज इसी बात को ध्यान में रखते हम सबो ने वृक्षारोपण का कार्य किया! वही मौके महाविद्यालय के शिक्षिका एन एस एस प्रमुख डाक्टर सीता भगत मेम, बडा बाबू अशोक सर, छात्रा साक्षी भरद्वाज, कालेज उपाध्यक्ष ब्यूटी कुमारी sfs पमुख् कुसुम कुमारी, कोमल, दीपा, काजल,निधि,रिया, बंदना, निकेता आदि उपस्थित थे।