ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मारवाड़ी युवा मंच ने नौनिहालों से करवाया माता पिता का पूजन

मातृ दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच ने नौनिहालों से करवाया माता पिता पूजन 
कन्हैया खंडेलवाल / भागलपुर। मारवाड़ी युवा मंच भागलपुर की उदय शाखा ने मातृ पूजन दिवस के अवसर पर 14 मई रविवार को स्थानिय "हॉबी सेंटर" मे भागलपुर की माताओं को बुलाकर उनके बच्चों के हाथों मंच द्वारा मातृ पूजन करा कर एवं फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मान किया गया। साथ ही साथ माताओं के आदर और सम्मान की बातें भी बच्चों को सिखाया गया। उदय शाखा के अध्यक्ष अर्पित जलाल ने बताया कि हमें अपने माता-पिता ओं का सम्मान करना चाहिए, उनकी बातों को ध्यान पूर्वक सुने, उन सभी बातों का पालन करना चाहिए। हमारे माता पिता जो भी कहते हैं वह हमारे सम्मान के लिए और हमारे हित के लिए कहते हैं। साथ ही मौके पर माताओं को काफी खुशी हुई कि उदय शाखा इतना अच्छा कार्य कर रही है। जिस उम्र में बच्चों को क्लब पार्टी आदि का शौक होता है। उस उम्र में हमारी युवा पीढ़ी समाज हित के लिए कार्य कर रही है। इस बात से उन्हें काफी गर्व महसूस हुआ। साथ ही साथ हमारे संपूर्ण उदय टीम को तहे दिल से धन्यवाद अर्पण किया और साथ ही साथ हमें ऐसी अनेकों कार्य करने के लिए उत्साहित किया। इसके लिए उदय टीम ने भी उनका तहे दिल से धन्यवाद अर्पण किया। मौके पर शाखा के संरक्षक शैलेश मिश्रा, सचिव राजीव गर्ग, कुणाल वर्मा, विनय मोदी, आयुष केडिया, स्कूल की मैम सरिता गर्ग, प्रदीप शिवानीवाला एवं गंगा मेम आदि उपस्थित थे।