ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में 22 मई को होगा निश्शुल्क सामूहिक विवाह कार्यक्रम, सफलता के लिए गौशाला में हुई बैठक

नवगछिया में 22 मई को होगा निश्शुल्क सामूहिक विवाह कार्यक्रम, सफलता के लिए गौशाला में हुई बैठक
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। आगामी 22मई 2023 को होने वाले निशुल्क सामूहिक विवाह कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को नवगछिया नगर स्थित गोपाल गौशाल में बैठक आयोजित किया गया। जिसमे कार्यक्रम के रूप रेखा हेतु विस्तार से चर्चा की गई। जिसमे मुख्य रूप से नवगछिया क्षेत्र के सभी सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे एवम अपना विचार विमर्श दिया। आज के बैठक में विशेष रूप से कार्य का विभाग बंटवारा किया गया और सभी कार्यकर्ताओं ने स्वेच्छा से अलग अलग विभाग को सफल कर सामुहिक विवाह को संपन्न करने का संकल्प लिया। बैठक में मौके पर अनुज चौरसिया, चंद्रगुप्त साह, विनोद मंडल, कौशल सर, विपुल सर, अरविंद सर, मुकेश राय, हिमांशु भगत, मुकेश राणा, मितेश रंजन, सौरव पोद्दार, प्रह्लाद यादव, दीपक कुमार, कृष्ण कुमार, हर्ष कुमार, सदाशिव, संजीव एवम अन्य गण्यमान व्यक्ति उपस्थित थे। सामुहिक विवाह में भाग लेने वाले इच्छुक व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए संपर्क कर सकते हैं -8877951189--9973233739