ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भीषण गर्मी और लू के कारण बालभारती स्कूल हुई मॉर्निंग, बच्चों को मिली गर्मी से राहत

भीषण गर्मी और लू के कारण बालभारती स्कूल हुई मॉर्निंग, बच्चों को मिली गर्मी से राहत
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। बिहार में गर्म पछुआ हवाओं का दौर लगातार जारी है। रविवार को पटना, सुपौल और भागलपुर में जबरदस्त लू चली। भागलपुर जिला पदाधिकारी के आदेश के तहत सभी स्कूलों का समय भी बदल गया है।
इसी के साथ नवगछिया स्थित बाल भारती विद्यालय सहित कई स्कूलों ने भी अपना समय बदल कर मॉर्निंग कर दिया है। इस समय भागलपुर जिले का तापमान दोपहर में 42 डिग्री के पास पहुंच रहा है। विद्यालय का समय बदलने से बच्चों को काफी राहत मिल रही है।
पूर्वानुमान के मुताबिक बिहार में लू सहित भीषण गर्मी का दौर कम से कम 22 अप्रैल तक तो जारी रहने का अनुमान है। आइएमडी की लंबे समय के पूर्वानुमान में बताया है कि अप्रैल में पारा सामान्य से अधिक लगातार जारी रहेगा। इस साल लू के दिनों की संख्या भी इस माह सामान्य से कहीं अधिक रहेगी। बिहार में लू की स्थिति लगातार तीसरे दिन बनी है। बिहार में डेहरी में प्रदेश का सबसे अधिक उच्चतम तापमान डेहरी में 42.4 डिग्री रहा।
उधर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को कहा कि भीषण लू की स्थिति के मद्देनजर राज्य में अगले सप्ताह सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से बच्चे स्कूल से लौटने के बाद सिरदर्द और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं की शिकायत कर रहे हैं। ममता ने निजी शैक्षणिक संस्थानों से भी इस अवधि के दौरान ऐसा करने का आग्रह किया है।