आज से टीएमबीयू के 22 परीक्षा केंद्रों पर होगी पार्ट टू की परीक्षा, कुलपति ने दिया कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन का निर्देश
नव-बिहार समाचार, भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के नवगछिया सहित विभिन्न जगहों के 22 केंद्रों पर 18 अप्रैल से स्नातक पार्ट टू ऑनर्स की परीक्षा शुरू हो रही है। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है। इस परीक्षा कार्यक्रम में विषयों को आठ ग्रुपों में बांटा गया है।


टीएमबीयू के कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने विश्वविद्यालय के प्रभारी परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा को कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में पार्ट टू की परीक्षा के संचालन का निर्देश दिया है।

पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि स्नातक पार्ट टू की परीक्षा निर्धारित तिथि और नियत समय पर ही शरू होगी। छात्र अपने-अपने परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ तय समय पर जरूर पहुंच जाएं। पीआरओ ने कहा कि परीक्षा का संचालन कदाचार मुक्त माहौल में कराने के लिए टीएमबीयू प्रशासन प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण विश्वविद्यालय अधिकारियों द्वारा किया जाएगा।

बताते चलें कि नवगछिया स्थित मदन अहल्या महिला कॉलेज की छात्राओं और गौरीपुर स्थित एसडी कॉलेज के छात्रों का परीक्षा केंद्र जीबी कॉलेज में बनाया गया है। इसके साथ ही जीबी कॉलेज के छात्रों का केंद्र मदन अहल्या महिला कॉलेज, बनारसी लाल सराफ कॉमर्स कॉलेज के छात्रों का जेपी कॉलेज नारायणपुर और जेपी कॉलेज के छात्रों का केंद्र बनारसी लाल सराफ कॉमर्स कॉलेज और एल एन बी जे कॉलेज भ्रमरपुर का केंद्र एसडी कॉलेज गौरीपुर में बनाया गया है।


