भागलपुर में बर्ड फ्लू: 11,787 मुर्गे मुर्गियों को किया गया नष्ट, रोक के बाद भी बिक रहे चिकन व अंडे
नव-बिहार समाचार, भागलपुर। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के संयुक्त आदेश के बाद पटना से आयी पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान की विशेषज्ञ टीम और जिला स्तरीय रैपिड रिस्पांस टीम ने बर्ड फ्लू से बचाव को लेकर रविवार को भी लगातार दूसरे दिन कार्रवाई जारी रखी। 

जिसके तहत वार्ड 27, 28, 29 में कूलिंग ऑपरेशन चलाया गया। इसमें 11,787 मुर्गे-मुर्गियों व अन्य पक्षियों को नष्ट किया गया। जबकि पहले दिन क्षेत्रीय कुक्कुट प्रक्षेत्र, भागलपुर में 6074 अंडों व 627 चूजों को नियमानुसार नष्ट - निस्तारण किया था।

जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ रणधीर कुमार ने बताया कि सोमवार को वार्ड 27, 28 व 29 में सैनिटाइजेशन प्रोग्राम चलाया जायेगा। फॉर्म के अंदर सफाई कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि कुक्कुट प्रक्षेत्र, भागलपुर को इपी सेंटर मानते हुए एक किलोमीटर परिधि को प्रभावित क्षेत्र घोषित किया गया है। इसमें पक्षियों व अंडों को पूरी तरह से नष्ट किया जायेगा। 10 किमी परिधि को बफर जोन अर्थात अलर्ट जोन घोषित किया गया है।
इसके बावजूद अब भी चोरी छिपे मुर्गा व अंडा की बिक्री हो रही है। जहां अगले आदेश तक पोल्ट्री व अंडा खरीद-बिक्री पर पूरी तरह से रोक है। किसी तरह की पोल्ट्री से संबंधित सामग्री का आवागमन भी पूरी तरह बंद रहेगा। दीपनगर चौक, बुढ़ानाथ समेत विभिन्न स्थानों पर रविवार को भी चोरी-छिपे मुर्गा व अंडा बिक्री जारी रही। वहीं नवगछिया में स्टेशन के बाहर सड़क किनारे आयातित मुर्गे और अंडों की बिक्री खुले आम धड़ल्ले से जारी है। यहां बिक्री पर किसी प्रकार की बंदिश की कोई जानकारी नहीं है।



