ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

हथियार से लैस तीन स्थानों पर लूटपाट करने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हथियार से लैस तीन स्थानों पर लूटपाट करने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। एसपी सुशांत कुमार सरोज ने रविवार को गोपालपुर थाना में प्रेस वार्ता कर बताया कि शनिवार को एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने अलग अलग तीन स्थानों पर हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम देते हुए एक बाइक, तीन मोबाइल व नगद रुपये लूट लिए थे। 
घटना की जानकारी मिलते ही गोपालपुर थानाध्यक्ष ने तत्काल एसडीपीओ दिलीप कुमार व इस्माइलपुर थानाध्यक्ष को सूचना देकर सड़क वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इसी क्रम में लूट में प्रयोग की गयी 
अपराधियों की बाइक व इस्माइलपुर के कमलाकुंड निवासी सोनू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। लेकिन वहां से पुलिस को चकमा देकर लूटी गयी बाइक से दो लुटेरे भागने में सफल रहे। 
वहीं गोपालपुर थानाध्यक्ष ने पीछा कर लूटी गयी बाइक के साथ तिनटंगा करारी के अमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। एक अन्य अपराधी अमित यादव को रविवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। 
मौके पर एसपी ने बताया कि सबसे पहले गोसाईगांव के पास पिस्तौल के बल पर शिवशंकर चौधरी का बाइक व पर्स के साथ 2300 नकद व मोबाइल लूटा गया। अपराधियों के भागने की दिशा में पीछा करने पर जानकारी मिली कि गोसाईगांव लक्ष्मीपुर रोड पर उपरोक्त अपराधियों ने नीतीश कुमार का भी हेलमेट, पर्स व मोबाइल लूट कर इस्माइलपुर की तरफ भागे थे। 
दोनों घटनाओं के पीडितों के फर्द बयान पर अलग अलग प्राथमिकी दर्ज किया गया है। इसी क्रम में उपरोक्त अपराधियों ने साइकिल पर सवार एक बच्चे से एक मोबाइल एवं 300 रुपये लूट लिया था। उक्त मोबाइल को भी बरामद कर लिया गया है।