नगर परिषद डीलर संघ के अध्यक्ष बने अनिल पासवान, सुभाष राम सचिव और सरिता देवी कोषाध्यक्ष
राजेश कानोडिया, नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। नगर परिषद नवगछिया फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की एक बैठक सोमवार को राजेंद्र कॉलोनी के विषाय टोला में आयोजित की गई। भागलपुर के जिला अध्यक्ष रंजन यादव ने इस बैठक की अध्यक्षता की। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिहार प्रदेश के महामंत्री श्री वरुण कुमार सिंह एवं संगठन मंत्री सूरज देव पासवान शामिल हुए। बैठक में उपस्थित सभी जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं ने सर्वसम्मति से संगठन मजबूत करने का विचार दिया। जिसके बाद विक्रेताओं के सहमति से नगर परिषद संगठन के अध्यक्ष के रूप में अनिल कुमार पासवान एवं सचिव पद पर सुभाष कुमार राम एवं कोषाध्यक्ष के रूप में सरिता देवी को चुना गया। इस बैठक में मोहम्मद मंसूर आलम, फैयाज राणा, फिरोज आलम, जफर अली, दिलीप पासवान, राधा देवी, जयकरण सिंह, जितेंद्र सिंह, सुबोध सिंह, सुभाष भगत, अनीता देवी, कुमारी सविता, छोटेलाल, जवाहर भगत, शंकर यादव, दिनेश हरिजन, कौशल किशोर सहित नवगछिया नगर परिषद के लगभग दो दर्जन विक्रेता उपस्थित थे।