ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मारवाड़ी युवा मंच का राष्ट्रीय कवि सम्मेलन 'वसंत फुहार' बालभारती में 5 मार्च को

मारवाड़ी युवा मंच का राष्ट्रीय कवि सम्मेलन 'वसंत फुहार' बालभारती में 5 मार्च को
राजेश कानोडिया (नव-बिहार समाचार), नवगछिया। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच, नवगछिया शाखा के द्वारा इस बर्ष भी अखिल भारतीय कवि सम्मेलन बसन्त फुहार की शानदार 5वीं प्रस्तुति रविवार 5 मार्च को बाल-भारती पोस्ट ऑफिस रोड में रात्रि 7 बजे से आयोजित की जा रही है। जिसमें राष्ट्रीय स्तर के नामचीन कवियों का समागम नवगछिया नगर में होगा। जो होली के उत्सव को सुनहरे रस भरे रंगों से सजा देंगे। 

उपरोक्त जानकारी सोमवार को स्थानीय मारवाड़ी विवाह भवन में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व अध्यक्ष सुभाष चंद्र वर्मा ने देते हुए बताया कि इस राष्ट्रीय स्तर के कवि सम्मेलन में पूरे भारत वर्ष से पहुंचने वाले महान कवियों में सोनी चैनल के लाफ्टर चेलेंज 2022 के फाइनलिस्ट हिमांशु बवंडर (हास्य रस उज्जैन) एवं फेम कॉमेडियन राधेश्याम भारती (हास्य रस   प्रयागराज), मंच संचालक डॉ.कमलेश "वसंत" तिजारा, राजस्थान), वीररस के सुमित ओरछा (मध्यप्रेदश) एवं प्रख्यात मिश्रा (लखनऊ), योगिता चौहान (श्रृंगार रस, आगरा) एवं पैरोडी के रामबाबू सिकारवर (धौलपुर, राजस्थान)  से शिरकत करेंगे। इस आयोजन की सफलता के लिए युवाओं की टीम अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने के लिए मेहनत कर रही है। इसे आयोजित करने में अध्यक्ष पारस खेमका, सचिव राज चौधरी, कोषाध्यक्ष राहुल यादुका, सक्रिय सदस्य गोविंद केडिया, संदीप सर्राफ, सुनील वर्मा, विक्की केडिया,  पूर्व अध्यक्ष सह कार्यक्रम संयोजक विकास चिरानियाँ, सह संयोजक वरुण केजरीवाल, चेतन मुनका एवं पूर्व अध्यक्ष सुभाष चन्द्र वर्मा लगे हुए है।