बंदी के मलद्वार से निकला मोबाइल और चार्जर का केबल, छिपा कर ले जा रहा उपकारा में
राजेश कानोडिया/ नव-बिहार समाचार, नवगछिया। अनुमंडल कारा नवगछिया के एक विचाराधीन बंदी को व्यवहार न्यायालय में पेशी के बाद लौटते वक्त मेटल डिटेक्टर के सिग्नल पर मिले संकेत के कारण गेट पर रोक लिया गया। जिसकी बाद में एक्सरे कराने पर मामले का खुलासा हुआ कि वह अपने मल द्वार में मोबाइल और चार्जर केबल छिपा कर उपकारा में प्रवेश करने का प्रयास कर रहा था। विचाराधीन बंदी नवगछिया थाना क्षेत्र के महदतपुर निवासी रहीम आलम है। जो रकम देन लेन के मामले में कुछ माह से अनुमंडल कारा में बंदी है।उपकारा के गेट पर प्रवेश के समय मेटल डिटेक्टर के माध्यम से सुरक्षा कर्मियों को शक हुआ। जेल के वरीय पदाधिकारियों के आदेश पर नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में बंदी का एक्सरे कराया गया तो बात सामने आयी कि बंदी के मलाशय में मोबाइल और चार्जर का केबल है। नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा काफी मशक्कत के बाद शौच करवा कर मोबाइल और चार्जर का केबल बाहर निकाला गया। इस मामले को लेकर जेल प्रशासन ने मल द्वार से निकाले गए सामानों की जब्ती सूची बना कर नवगछिया थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।