ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

आरपीएफ सब इंस्पेक्टर को 42 साल की बेदाग सेवा के बाद सेवानिवृत्ति पर की गई समारोह पूर्वक विदाई

आरपीएफ सब इंस्पेक्टर को 42 साल की बेदाग सेवा के बाद सेवानिवृत्ति पर की गई समारोह पूर्वक विदाई
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। आरपीएफ की सेवा 42 साल तक बेदाग करने वाले नवगछिया आरपीएफ पोस्ट पर कार्यरत सब इंस्पेक्टर उमेश सिंह के 28 फरवरी को होने वाले सेवानिवृत्ति पर रविवार को भावपूर्ण समारोह पूर्वक विदाई दी गई। समारोह का संचालन आरपीएफ इंस्पेक्टर मृणाल कुमार ने किया। मौके पर शहर के प्रमुख समाजसेवी अजय कुमार रुंगटा, पवन कुमार सर्राफ, डीएसपी मुख्यालय सुनील कुमार पांडेय, थानाबिहपुर के आरपीएफ इंस्पेक्टर कैलाश मीणा, सब इंस्पेक्टर सुधाकर यादव, मानसी के इंस्पेक्टर, राम बालक यादव, विजय यादव, संजय चौधरी सहित आरपीएफ और जीआरपी के सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ साथ नवगछिया स्टेशन के अधिकांश कर्मियों ने सेवा निवृत हो रहे आरपीएफ सब इंस्पेक्टर उमेश सिंह को माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया। मौके पर उनके पुत्र और परिजन भी मौजूद थे।