ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

कहलगांव: इंटर परीक्षा के छठे दिन 1547 छात्राओं ने दी परीक्षा, 29 ने छोड़ दी

कहलगांव: इंटर परीक्षा के छठे दिन 1547 छात्राओं ने दी परीक्षा, 29 ने छोड़ दी

नव-बिहार समाचार, कहलगांव : भागलपुर जिले के कहलगांव अनुमंडल मुख्यालय में छह परीक्षा केंद्रों पर चल रही इंटर की परीक्षा छठे दिन भी परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। यहां सिर्फ छात्राओं के लिए शारदा पाठशाला, बीपी वर्मा कॉलेज, एसएसवी कॉलेज, गणपत सिंह उच्च विद्यालय, इंटर स्तरीय सरसहाय उच्च विद्यालय और गुरुकृपा एकेडमी में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में पहली पारी में 1088 और द्वितीय पाली में 459 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं पहली पाली में 20 और दूसरी पाली में 9 दोनों पालियों में कुल 29 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। एसडीओ, एसडीपीओ, डीसीएलआर ने सभी परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर परीक्षा संचालन को सही बताया।