ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया के लाल सुजय ने कैट की परीक्षा में लहराया परचम, आईआईएमए अहमदाबाद में हुआ शॉर्टलिस्टेड

नवगछिया के लाल सुजय ने कैट की परीक्षा में लहराया परचम, आईआईएमए अहमदाबाद में हुआ शॉर्टलिस्टेड
           
राजेश कानोडिया (नव-बिहार समाचार), नवगछिया (भागलपुर)। स्थानीय प्रोफेसर कॉलोनी निवासी जेपी कॉलेज नारायणपुर के पूर्व प्राचार्य एवं वर्तमान में जीबी कॉलेज में पदस्थापित प्रो (डॉ) विभांशु मंडल के पुत्र सुजय शुभम ने कैट 2022 परीक्षा में 99.67 परसेंटाइल अंक लाकर नवगछिया का मान बढ़ाया है। बाल भारती विद्यालय के प्रशासक डीपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सुजय शुभम आईआईएम अहमदाबाद के लिए शॉर्टलिस्टेड किए गए हैं एवं नामांकन के लिए मात्र साक्षात्कार होना बांकी है। सुजय ने मैट्रिक तक की पढ़ाई बाल भारती विद्यालय (गौशाला रोड) से की थी। 
बताते चलें कि प्रो (डॉ) विभांशु मंडल मूल रूप से रंगरा प्रखंड के चापर गांव के रहने वाले हैं एवं वर्तमान में प्रोफेसर कॉलोनी, नवगछिया में रहते हैं। सुजय की इस उत्कृष्ट सफलता पर बाल भारती विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन कुमार सर्राफ, उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा, कोषाध्यक्ष अशोक गोपालका, अभय प्रकाश मुनका सदस्य बालकृष्ण पंसारी, प्राचार्य नवनीत सिंह एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने खुशी व्यक्त करते हुए सुजय को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।