ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

NAUGACHIA: एनसीसी के कर्नल ने किया बालभारती विद्यालय का निरीक्षण

NAUGACHIA: एनसीसी के कर्नल ने किया बालभारती विद्यालय का निरीक्षण
नवगछिया। 23 बिहार बटालियन एनसीसी के कर्नल राजवीर सिंह ने सोमवार को स्थानीय बाल भारती विद्यालय का निरक्षण किया। इस दौरान एस एम प्रकाश जगदले, हवलदार सुभम कुमार आदिथे भी उपस्थित थे।
विद्यायल के प्राचार्य नवनीत सिंह एवम प्रशासक डी पी सिंह ने बुके देकर उनका स्वागत किया। वहीं विद्यालय के उपाध्यक्ष अजय कुमार रूंगटा, सदस्य नरेश केडिया ने कर्नल राजवीर सिंह को अंग वस्त्र  से सम्मानित किया।
कर्नल ने सारे एनसीसी कैडेट्स5 को सेना से जुडी बातों को बताया साथ ही एनसीसी क्लास के बारे मे जेसीआई संध्या कुमारी से पूछताछ की इसके बाद एनसीसी  जाकर एनसीसी ऑफिसर विकाश पांडेय से मिलकर सभी कागजातो से संबंधित जानकारी ली। उन्होंने सुन्दर कार्य के लिए सभी को सराहा भी।