शिक्षा संसार: स्नातक पार्ट वन की परीक्षा आज से दो पालियों में, इंटर का प्रश्न पत्र और प्रवेश पत्र जारी
नव-बिहार समाचार। शिक्षा संसार में प्रस्तुत है संक्षिप्त शिक्षा समाचार
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के स्नातक पार्ट वन की परीक्षा आज से दो पालियों में हो रही है प्रारंभ। 40 हजार छात्र होंगे शामिल। प्रथम पाली की परीक्षा 10 बजे से और द्वितीय पाली की परीक्षा 2 बजे से होगी प्रारंभ। आज प्रथम पाली में होगी कॉमर्स और बॉटनी तथा VBIT की परीक्षा। दूसरी पाली में होगी सोशियोलॉजी और उर्दू तथा मैथली विषय की परीक्षा। नवगछिया में यह परीक्षा जीबी कॉलेज, मदन अहल्या महिला कॉलेज और बनारसी लाल सराफ कॉमर्स कॉलेज में होगी।
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में आज होगी ऑन लाइन वित्त समिति की बैठक, 12 अंगीभूत कॉलेजों व संबद्ध कॉलेजों में ईआरपी ऑटोमेशन स्थापित करने पर होगा विचार।
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त 10 संबद्ध कॉलेज और 4 बीएड कॉलेज का निरीक्षण हुआ पूरा।
बिहार बोर्ड ने इंटर परीक्षा का आदर्श प्रश्न सेट वेबसाइट पर किया जारी।
बिहार बोर्ड के इंटर की प्रायोगिक परीक्षा 10 जनवरी से होगी।
इंटर के प्रेक्टिकल परीक्षा का प्रवेश पत्र हुआ जारी,
9 जनवरी तक ही वेबसाइट पर रहेगा अपलोड।
क्लैट परीक्षा की फाइनल की 24 को होगी जारी।
फेसबुक पेज लिंक पर फॉलो कर लें-