नवगछिया, सुल्तानगंज, कहलगांव, पीरपैंती, अकबरनगर क्षेत्र की मतगणना प्रारंभ, रुझानों की ताजा जानकारी
वार्ड नं 1 से रवि कुमार
वार्ड नंबर 2 से बलराम कुमार सिंह
वार्ड नंबर 3 से नागेश्वर प्रसाद सिंह
वार्ड नंबर 5 सेबी मंजी खातून
वार्ड नंबर 6 से पूनम देवी
वार्ड नंबर 7 से टीएन यादव
वार्ड नंबर 8 से सुशीला देवी
वार्ड नंबर 9 से अभिनंदन कुमार
वार्ड नंबर 10 से मनीष सिंह
वार्ड नंबर 11 से स्वीटी सिंह
वार्ड नंबर 12 से नगमा खातून
वार्ड नंबर 13 से खुशबू देवी
वार्ड नंबर 14 से रेणु देवी
वार्ड नंबर 15 से सुमित्रा देवी
वार्ड नंबर 16 से रवि मंडल
वार्ड नंबर 17 से अर्जुन
वार्ड नंबर 18 से अनूप कुमार
वार्ड नंबर 19 से हेमलता देवी
वार्ड नंबर 20 से पिंकी देवी
वार्ड नंबर 21 से कविता देवी तांती
वार्ड नंबर 22 से ज्ञान सागर
वार्ड नंबर 23 से चंपा देवी
वार्ड नंबर 24 से रंजीत भगत उर्फ मुन्ना भगत
वार्ड नंबर 25 से सुषमा देवी पुत्र हिमांशु भगत
वार्ड नंबर 26 से दीपक कुमार उर्फ गुड्डू
वार्ड नंबर 27 से
वार्ड नंबर 28 से स्वाति प्रिया
जीते। आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
मुख्य पार्षद पद पर प्रीति कुमारी पति प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव चुनाव जीत गयी हैं।
उप मुख्य पार्षद पद पर राखी भगत पति रंजीत भगत उर्फ मुन्ना भगत चुनाव जीत गयी हैं।
लेकिन इनकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।
खबरों की पुष्टि 3 बजे लगभग होने की संभावना है।
मतगणना के लिए केंद्र में टेबल लगाए गए हैं। इसमें मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और पार्षद के लिए तीन अलग-अलग कमरे में मतों की गिनती होगी। हर कमरे में 10 टेबल लगाए गए हैं। सुल्तानगंज नगर परिषद में मुख्य पार्षद के उम्मीदवारों के मतों की गिनती दूसरे तल के कमरा नंबर छह में होगी। उप मुख्य पार्षद का दूसरे तल के कमरा संख्या 7 और पार्षद के लिए कमरा संख्या पांच में मतगणना होगी। इसके लिए वहां 30 टेबल लगाए गए हैं। इसके साथ ही नवगछिया नगर परिषद की मतगणना ग्राउंड फ्लोर में होगी। मुख्य पार्षद का कमरा संख्या-7, उप मुख्य पार्षद का 8 और पार्षद का कमरा संख्या 9 में मतगणना होगी। वहां भी 30 टेबल लगाए गए हैं। इसके अलावा अकबरनगर नगर पंचायत के लिए दूसरे तल पर मतगणना होगी। इसमें मुख्य पार्षद के लिए कमरा संख्या-11, उप मुख्य पार्षद के लिए कमरा संख्या-3 और पार्षद के लिए कमरा संख्या-4 में मतों की गिनती होगी। इसके लिए 15 टेबल लगाए गए हैं। वहीं, कहलगांव नपं के लिए मुख्य पार्षद का प्रथम तल पर मतगणना होगी। पीरपैंती नगर पंचायत के लिए की मतगणना प्रथम तल पर ही होगी। इसके लिए भी 15 टेबल लगाए गए हैं। मतगणना केंद्र के अंदर व बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। साथ ही वहां विधि व्यवस्था और मतगणना कराने के लिए पदाधिकारी और कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।
बराबर मतों की स्थिति में निकलेगी लॉटरी
अगर मतों की गणना पूरी होने के बाद दो या अधिक अभ्यर्थियों को बराबर मत आए तो जो अधिकतम हो, तब निर्वाची पदाधिकारी उन अभ्यर्थियों के बीच लॉटरी निकाला जाएगा। जिस अभ्यर्थी के पक्ष में लॉटरी निकलेगी, उसे एक अतिरिक्त मत मिलेगा और निर्वाची पदाधिकारी इसके बाद मतगणना के परिणाम की घोषणा करेंगे।