5जी कमाल: पीएम बैठे दिल्ली में, कार चलायी यूरोप में

लोगों का 4 जी से भर गया है जी
अब आ गया है सुपर स्पीड 5 जी
गवाह है इसका प्रगति मैदान जी
जिसका उद्घाटन किया मोदी जी
मोदी जी का सपना है बहुत बड़ा
अवसरों का अनंत आकाश भरा
इसलिए फाइव जी उद्घाटन किया
विदेशों के सामने देश खड़ा किया
दस गुना स्पीड देख मचेगा धमाल
गांव तक जाने में लगेगा दो साल
फाइव जी तकनीक है बेमिसाल
देश ने देख लिया इसका कमाल
पीएम मोदी जी बैठे थे दिल्ली में
और वे कार चला रहे थे यूरोप में
मोबाइल कंपनियां लगी हैं सेवा में
जल्द यह सेवा मिलेगी देशभर में
एयरटेल ने शुरू की आठ नगर में
दिल्ली मुंबई चेन्नई कोलकाता में
वाराणसी बेंगलुरु व हैदराबाद में
साथ ही शुरू हुई है सिलीगुड़ी में
रिलायंस जियो देगा चार शहर में
दिल्ली मुंबई चेन्नई कोलकाता में
सेवा शुरू होगी दीपावली तक में
वोडा आइडिया भी देगा गांवों में
राजेश कानोडिया,
01/10/2022
भागलपुर