ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नगरपालिका चुनाव को लेकर आरक्षण प्रस्ताव हुआ मंजूर, चुनाव की घोषणा आज है संभव

नगरपालिका चुनाव को लेकर आरक्षण प्रस्ताव हुआ मंजूर, चुनाव की घोषणा आज है संभव


राजेश कानोडिया, नव-बिहार समाचार (भागलपुर)। बिहार में राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य के 19 नगर निगमों में मेयर औऱ डिप्टी  मेयर पद के लिए आरक्षित सीटों की सूची जारी कर दी है। इस दौरान 19 नगरपालिकाओं में से 7 में पुराना आरक्षण को कायम रखा गया है, 12 शहरों में आरक्षण बदल दिया गया है।

जहां राजधानी पटना में मेयर का पद सामान्य जाति की महिला के लिए आरक्षित किया गया है। वहीं डिप्टी मेयर के पद को पिछड़ी जाति की महिला के लिए रिजर्व कर दिया गया है। इधर भागलपुर में मेयर का पद अति पिछड़ा महिला और डिप्टी मेयर का पद अति पिछड़ा पुरुष या महिला के लिए आरक्षित किया गया है।

राज्य निर्वाचन आयोग ने गुरूवार की देर शाम इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही नगर परिषद व नगर पंचायत के मुख्य उप मुख्य पार्षद के पदों पर आरक्षण की सूची भी जारी कर दी गई है। अब राज्य में नगर पालिका चुनाव 2022 की अधिसूचना शुक्रवार को जारी होने की संभावना है। यदि अधिसूचना जारी होती है तो नगर निकायों में आदर्श आचार संहिता भी तत्काल प्रभाव से लागू हो जाएगी। आयोग ने राज्य की 248 नगर निकायों में चुनाव की तैयारी पूरी कर ली है। यह माना जा रहा है कि नगर पालिका चुनाव दो चरणों में कराया जाएगा।

राज्य के नगर निगम चुनाव में आरक्षण की सूची इस प्रकार से है-

पटना-अनारक्षित महिला

आरा-अनारक्षित महिला

कटिहार-अनुसूचित जाति

छपरा-अनारक्षित

दरभंगा-अनारक्षित महिला

पूर्णिया-अनारक्षित

बेगूसराय-अनारक्षित महिला

बेतिया-अनारक्षित महिला

बिहारशरीफ-पिछड़ा वर्ग

भागलपुर-पिछड़ा वर्ग महिला

मुंगेर-अनारक्षित

मुजफ्फरपुर-पिछडा वर्ग

मधुबनी-अनारक्षित

मोतिहारी-अनारक्षित

समस्तीपुर-अनुसूचित जाति महिला

सहरसा-अनारक्षित

सासाराम-अनारक्षित महिला

सीतामढ़ी-अनारक्षित