ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिहार में नगर निकाय चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, 10 और 20 अक्टूबर को होगा मतदान

बिहार में नगर निकाय चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, 10 और 20 अक्टूबर को होगा मतदान
राजेश कानोडिया, नव-बिहार समाचार। आखिरकार आज शुक्रवार की शाम बिहार में नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान हो ही गया। जिसके लिए लंबे अरसे से नगर निकाय चुनाव की तारीखों का इंतजार किया जा रहा था और अब राज्य निर्वाचन आयोग में इसकी घोषणा कर दी है। इस चुनाव के दौरान दो चरणों में मतदान होगा। प्रथम चरण का मतदान 10 अक्टूबर और दूसरे चरण का मतदान 20 अक्टूबर को होगा। 

प्रथम चरण की नामांकन तिथि 10 सितंबर से 19 सितंबर है। जिसके नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 22 सितंबर से 24 सितंबर है। जबकि दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन कि तिथि 16 सितंबर से 24 सितंबर है। इसके नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 27 सितंबर से 29 सितंबर है। नगर निकाय चुनाव को लेकर आज से ही आचार संहिता भी लागू हो गयी है। बोगस वोटिंग को रोकने के लिए तकनीक का उपयोग किया जाएगा। 

चुनावी खर्च की सीमा भी तय

बिहार में राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरपालिका चुनाव के लिए प्रत्याशियों की चुनावी खर्च की सीमा भी निर्धारित कर दी है। जिसके अनुसार, नगर निगम क्षेत्र में चार से दस हजार आबादी वाले वार्ड में अधिकतम 60 हजार रुपये खर्च करने की अनुमति होगी, जबकि दस से बीस हजार की आबादी वाले वार्ड में 80 हजार रुपये तक चुनाव में खर्च किए जा सकेंगे। इसी तरह नगर पंचायत में वार्ड पार्षद अधिकतम 20 हजार रुपये, नगर परिषद के वार्ड पार्षद उम्मीदवार 40 हजार रुपये तक अधिकतम खर्च कर सकेंगे।