राजेश कानोडिया, नव-बिहार समाचार (भागलपुर)। नीट परीक्षा का परिणाम बुधवार की रात जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में शामिल नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत सैदपुर स्थित आदर्श मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार के पुत्र तुषार सेतु ने 720 अंकों में 604 अंक प्राप्त कर बाजी मार ली है। जिसे 98.9047196 परसेंटाइल अंक प्राप्त हुआ है। इसके आधार पर उसे आल इंडिया का 19043 रेंक और जनरल केटेगरी के तहत 8042 रेंक प्राप्त हुआ है।
वहीं तुषार सेतु के इतनी अच्छी सफलता पर पिता अनिल कुमार और माता रूबी कुमारी काफी खुश हैं। पिता अनिल कुमार ने बताया कि तुषार बचपन से ही काफी मेधावी रहा है। जिसने 10वीं में 92 प्रतिशत और 12वीं में 88 प्रतिशत अंक से सफलता पाई थी। तुषार को उसकी सफलता पर पूरे नवगछिया से बधाई और शुभकामनाएं मिल रही हैं।