राजेश कानोडिया (नव-बिहार समाचार) नवगछिया (भागलपुर)। इन दिनों राज्य में चल रहे नगर पालिका चुनाव के प्रथम चरण के दौरान नामांकन कार्य जहां 19 सितंबर को संपन्न हो गया। इसके साथ ही 20 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच शुरू कर दी गई है। इस दौरान नवगछिया नगर परिषद में पाया गया कि वार्ड नंबर 19 में 2 प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज कराया था। जहां एक प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने की बात सामने आई है। वही इस वार्ड से अन्य प्रत्याशी हेमलता देवी निर्विरोध निर्वाचित घोषित होने की अब पूरी संभावना बन गई है।
बताते चलें कि नगर परिषद नवगछिया के चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन 19 सितंबर को अरुण कुमार उर्फ कृष्ण देव यादव की पत्नी हेमलता देवी ने वार्ड नंबर 19 से अपना नामांकन दर्ज कराया था। साथ ही हेमलता देवी के पुत्र अजय कुमार उर्फ प्रमोद यादव ने अपना नामांकन 22 नंबर वार्ड से दर्ज कराया है। साथ ही पुत्र वधू रश्मिरथी देवी ने उप मुख्य पार्षद पद के लिए नामांकन दर्ज कराया है। इन तीनों पदों के लिए नामांकन दर्ज कराने के बाद 20 तारीख को नामांकन पत्रों की जांच के दौरान वार्ड नंबर 19 के प्रत्याशी हेमलता देवी के प्रतिद्वंदी के कागजातों में अनुमंडल पदाधिकारी ने गड़बड़ी पाई। जो प्रत्याशी रेनू देवी पति संजय रजक के कागजात में संतानों की संख्या को लेकर मामला प्रकाश में आया। जिसकी वजह से उसकी अभ्यर्थीता को रद्द किए जाने की बात बताई गई है।
इससे मामला स्पष्ट हो गया है कि हेमलता देवी निर्विरोध निर्वाचित घोषित होगी। इसे निर्विरोध जीत मानते हुए प्रमोद यादव के खेमे में काफी खुशी का माहौल है। जिसकी सूचना प्रमोद यादव ने अपने फेसबुक वॉल पर भी डाल दी है। इसके साथ ही उनके सभी समर्थकों में भारी खुशी भी देखी जा रही है। इसके साथ ही इनके समर्थक इस जीत को अपनी पहली जीत मान रहे हैं। साथ ही यह कयास भी लगा रहे हैं कि अगली दोनों जीत भी निश्चित हासिल होगी।