ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

स्वामी आगमानंद आज करेंगे श्रीदुर्गा सप्तशती का लोकार्पण, पितृपक्ष के महत्व पर होगी परिचर्चा भी

स्वामी आगमानंद आज करेंगे श्रीदुर्गा सप्तशती का लोकार्पण, पितृपक्ष के महत्व पर होगी परिचर्चा भी
राजेश कानोडिया (नव-बिहार समाचार), नवगछिया। स्थानीय श्रीशिवशक्ति योगपीठ के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज अपने द्वारा रचित श्रीदुर्गा सप्तशती के नवीन संस्करण का लोकार्पण आज मकन्दपुर स्थित ज्ञान वाटिका आवासीय विद्यालय में दोपहर दो बजे करेंगे। यह जानकारी ज्ञान वाटिका आवासीय विद्यालय के संचालक राजेश झा ने देते हुए बताया कि इस मौके पर विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य पर चर्चा भी होगी। जहां मुख्य अतिथि विद्या वाचस्पति कुलगीतकार पंडित आमोद मिश्र और विशिष्ट वक्ता कविवर राजकुमार जी एवं अन्य लोगों की मौजूदगी होगी। यह कार्यक्रम संध्या 5 बजे तक चलेगा।
इसके बाद श्रीशिवशक्ति योगपीठ में संध्या 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक योगपीठ के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के सानिध्य में भारतीय संस्कृति में पितृपक्ष का महत्व विषय पर विचार विमर्श कार्यक्रम होगा। जहां मुख्य अतिथि विद्या वाचस्पति कुलगीतकार पंडित आमोद मिश्र और विशिष्ट अतिथि आचार्य शिवशंकर ठाकुर एवं कविवर राजकुमार जी तथा अन्य लोगों की मौजूदगी होगी।