अनुमंडल कारा के एक बंदी की संदिग्ध मौत, दूसरा गंभीर, जहर की सुई देने का लगाया आरोप
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। अनुमंडल कारा नवगछिया के एक बंदी की शनिवार की देर शाम संदिग्ध मौत हो गई, जबकि एक अन्य बंदी की हालत गंभीर बतायी गयी है। वहीं जेल प्रशासन का कहना है कि दोनों बंदी की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेजा गया। जहां सोनवर्षा निवासी रोहित दास के पुत्र संतोष कुमार (30) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं सैदपुर निवासी बंदी मनीष कुमार का इलाज चल रहा है। जेल अधीक्षक तारिक अनवर के अनुसार बताया कि दोनों बीमार थे। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। इधर, घटना की सूचना पर सोनवर्षा से बड़ी संख्या में ग्रामीण और मृतक के परिजन मायागंज अस्पताल भी पहुंचे। संतोष की पत्नी उषा देवी ने आरोप लगाया है कि पति को जहर की सुई दे कर मार डाला गया। पत्नी ने यह भी बताया कि शराब पीने से गांव के एक व्यक्ति की मौत मामले में पड़ोसियों ने पति को झूठे केस में फंसा दिया। वह तीन माह पहले जेल गया था। वहीं संतोष के भाई अशोक दास ने कहा कि घटना के बाद उन्हें किसी प्रकार की सूचना नहीं दी गई। जानकारी मिलते ही पहले वे लोग थाना गए, वहां से पता चला कि संतोष अस्पताल में है। नवगछिया अस्पताल गए तो पता चला कि संतोष की मौत मायागंज अस्पताल में हो गई है। इसके साथ ही परिजनों और स्थानीय लोगों ने घटना की न्यायिक जांच की मांग की है। भाकपा नेता गौरीशंकर राय ने कहा कि मामले की न्यायिक जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। वहीं, आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। बता दें कि पिछले दिनों भी जेल में खरीक के एक बंदी ने आत्महत्या कर ली थी। अब संतोष की मौत के बाद जेल की व्यवस्था पर एक बड़ा सवालिया निशान खड़ा हो गया है।