राजेश कनोडिया (नव-बिहार समाचार) नवगछिया, (भागलपुर)। इन दिनों बिहार में चल रहे नगर पालिका चुनाव को लेकर प्रथम चरण के नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को नवगछिया नगर परिषद चुनाव के लिए भी 75 से ज्यादा प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किए जाने की संभावना है। जिसकी तैयारी में सभी प्रत्याशी लगे हैं। इस वृहत नामांकन को लेकर प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ को लेकर शहर तथा आसपास, रेलवे क्रॉसिंग व कचहरी इलाके में जाम की स्थिति पैदा होने की संभावना बन गई है।
अंतिम दिन नामांकन करने वालों में मुख्य पार्षद पद के लिए निवर्तमान मुख्य पार्षद प्रीति कुमारी (प्रेम सागर उर्फ डब्ल्यू यादव) और अनीता देवी (सिकंदर सिंह) तथा नजमा खातून (इमरान अहसन) के साथ-साथ उप मुख्य पार्षद पद के लिए राखी भगत (रंजीत भगत), रीना देवी (ज्ञानसक कुमार), संगीता कुमारी (रणधीर कुमार), काजल खातून (मोहम्मद उमर), वंदना देवी (मनोज प्रभाकर), रूप लक्ष्मी देवी (गोपाल प्रसाद) और गुड़िया देवी (हरिनंदनु साह) एवं रश्मि रथी देवी (अजय कुमार उर्फ प्रमोद यादव) के नामांकन पत्र दाखिल करने की संभावना है।
इनके अलावे वार्ड नंबर एक से काजल कुमारी, पिंकी देवी, फुलकी देवी, वार्ड दो से कुमार नंदलाल, गायत्री देवी, सुधीर सिंह, वार्ड 3 से मुन्ना कुमार, ज्ञान शक कुमार, वार्ड 4 से नेहा कुमारी, सितारा खातून, अंगूरी खातून, आयशा खातून, सोनी खातून, फिरदोस अंजुम, वार्ड 5 से बी मंजि खातून, तबस्सुम परवीन, बीबी तबस्सुम खातून तथा वार्ड नंबर 6 से दीपक कुमार मिश्रा, अमर कुमार ततमा, मनोज प्रभाकर, हुलाष चंद्र दास, तरन्नुम खातून, शिवम निशा और वार्ड नंबर 7 से मोनी कुमारी, मंजू देवी वार्ड नंबर 8 से मधु कुमारी, वार्ड नंबर 9 से अभिनंदन कुमार, वार्ड नंबर 10 से जीवन समसी, अरविंद कुमार, पंकज कुमार यादव, किशोर कुमार और वार्ड नंबर 11 से कल्याणी देवी, सोनम कुमारी, अभिलाषा कुमारी, काजल देवी, वार्ड नंबर 12 से अशु राज खातून, रेहाना परवीन, सितारा फरीदी, नगमा खातून, रेखा देवी, वार्ड नंबर 13 से राधा देवी, प्रेमलता कुमारी, 14 से निकिता कुमारी, रेणु देवी, पुतुल कुमारी, 15 से प्रियंका देवी, विवेकानंद मंडल, सुमित्रा देवी, रेशमा कुमारी, वार्ड 16 से रवि मंडल, वार्ड 17 से मुन्ना बैठा, वार्ड 18 से गोपाल मंडल भारती, राकेश कुमार, वार्ड 19 से मीरा देवी, रेनू देवी, हेमलता देवी और वार्ड 21 से साबरिन, वार्ड 22 से अजय कुमार उर्फ प्रमोद यादव, ज्ञान सागर, वार्ड 23 से राधा देवी, दीपक कुमार मावंड़िया, रोशन कुमार सराफ, उषा देवी, विमल कुमार, वार्ड 24 से रंजीत भगत, विशाल कुमार, वार्ड 25 से लकखी देवी, किरण देवी, पूजा कुमारी और वार्ड नंबर 27 से धर्मेंद्र पासवान तथा वार्ड 28 से गुड़िया देवी, सुनीता देवी और यशोदा देवी के नामांकन पत्र दाखिल करने की संभावना है।