ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में 5 जगहों पर शुक्रवार को होगी बीपीएससी की परीक्षा, धारा 144 लागू

नवगछिया में 5 जगहों पर शुक्रवार को होगी बीपीएससी की परीक्षा, धारा 144 लागू
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। नवगछिया के पांच केंद्रों पर 30 सितंबर शुक्रवार को बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षा बीएलएस कॉमर्स कॉलेज, जीबी कॉलेज, मदन अहल्या महिला कॉलेज के साथ-साथ बाल भारती विद्यालय और इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय में ली जाएगी। सभी जगहों पर शांतिपूर्ण परीक्षा संचालित करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार ने मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी है। साथ ही सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी करते हुए परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 भी लगा दी गई है।