नवगछिया की मदन अहल्या महिला कॉलेज सहित 14 कॉलेजों की मान्यता 18 अगस्त तक होगी रद्द ?
राजेश कानोडिया, नवगछिया (भागलपुर)। पूरे भागलपुर जिले सहित नवगछिया अनुमंडल एवं आसपास के क्षेत्रों में रविवार को सुबह से ही काफी चर्चा का माहौल गर्म है कि नवगछिया स्थित मदन अहिल्या महिला कॉलेज की मान्यता क्या रद्द होगी?
इस चर्चा का वजूद एक समाचार पत्र में छपी खबर को लेकर बताया जा रहा है। जिसने पटना उच्च न्यायालय का हवाला देते हुए खबर को प्रकाशित किया है कि बिहार के 111 यूनिवर्सिटी और 325 कॉलेजों की अब मान्यता रद्द कर दी जाएगी। जिसमें मामला 287 करोड़ की अनुदान राशि की उपयोगिता नहीं देने को लेकर बताया गया है। उसमें यह भी कहा गया है कि मुख्य न्यायाधीश संजय करोल और न्यायाधीश एस कुमार ने 7 विश्वविद्यालय के कुलपति को यह आदेश देते हुए कहा है कि पहले फेज की सूची में 14 कॉलेजों के मान्यता 18 अगस्त के पहले ख़त्म किया जाए और इसकी जानकारी कोर्ट को दिया जाए। विश्वविद्यालय के कुलपति अगर कार्रवाई नहीं करते हैं तो उन पर जुर्माना लगाने की भी बात कही गई है।
जिनमें अगर 14 कॉलेजों की बात की जाए तो इसमें बीएन मंडल विवि और तिलकामांझी विवि भागलपुर के सबसे ज्यादा कॉलेज शामिल हैं। इनमें बीएन मंडल विवि के पूर्णिया कॉलेज, सर्ब नारायण राम कुंवर सिंह कॉलेज, वीर नारायण चंद कॉलेज, एलएन मिथिला के चन्द्रमुखी भोला कॉलेज, बीएन मंडल दर्शन साह कॉलेज, भीमराव अंबेडकर यूनिर्विसिटी के केसरीचंद ताराचंद कॉलेज, एमजेके कॉलेज, श्रीलक्ष्मी किशोरी महाविद्यालय, तिलकामांझी विवि के मदन अहिल्या महिला कॉलेज, महिला कॉलेज, मगध विवि के महंथ मधुसूदन कॉलेज, सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज, जेपी विवि के नंदलाल सिंह कॉलेज के नाम हैं।
वहीं इस मामले को लेकर नवगछिया स्थित मदन अहल्या महिला कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य डॉ कुमारी सुदामा से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें भी कई लोगों से यह जानकारी मिली है कि इस तरह की खबर चर्चा में है। लेकिन, आधिकारिक तौर पर अब तक इस प्रकार की कोई सूचना नहीं है या कोई जानकारी नहीं मिली है। अब सोमवार को विश्वविद्यालय खुलने के बाद ही किसी तरह की जानकारी मिल पाएगी कि आखिर मामला क्या है।