राजेश कानोडिया, नवगछिया (भागलपुर)। स्थानीय बड़ी घाट ठाकुरबाड़ी में गुरुवार से जारी दशम अभिषेकात्मक महारुद्र यज्ञ के दौरान शनिवार की संध्या गरुड़ महापुराण का संगीतमय प्रवचन का भी शुभारंभ विद्यावाचस्पति डॉ श्रवण जी शास्त्री द्वारा हुआ। इस कथा मंच का उद्घाटन कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ शशिनाथ झा ने किया। जहां मुख्य अतिथि बिहार विधानसभा के सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह स्थानीय विधायक नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल सहित स्थानीय पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। मौके पर श्रीशिव महापुराण के प्रवक्ता महंथ सियावल्लभ शरण जी महाराज के साथ साथ आयोजन समिति के अध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती, सचिव प्रवीण कुमार भगत, कोषाध्यक्ष चंदन सिंह, संयोजक मिलन सागर, पंडित ललित शास्त्री इत्यादि प्रमुख एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।