राजेश कानोडिया, नवगछिया (भागलपुर)। देश भर में आज हो रही राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा ( NEET EXAM ) के तहत नवगछिया में भी बालभारती विद्यालय को एक मात्र परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जहां 720 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा तो एक ही पाली में होनी है, वह भी दोपहर दो बजे से पांच बजे तक यानि कि तीन घंटे की। लेकिन इसके लिए अलग अलग परीक्षार्थियों के रिपोर्टिंग का समय 11 बजे से ही अलग अलग निर्धारित किया गया है। परीक्षार्थियों के प्रवेश द्वार से क्रमशः प्रवेश करने के बाद उनकी गहन जांच की जायेगी। इस परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के अलावा कुछ भी लेकर आने पर पाबंदी बतायी गई है। परीक्षा देने के लिए कलम भी केन्द्र पर ही दी जायेगी। इसके लिए बालभारती विद्यालय में सारी तैयारियां पूरी बतायी गई हैं। जहां सीसीटीवी कैमरे भी सक्रिय बताये गए हैं।
वहीं इस परीक्षा को लेकर नवगछिया शहर के गौशाला रोड़ स्थित बालभारती विद्यालय के आसपास काफी भीड़भाड़ और मुख्य सड़क पर जाम लग जाने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। जहां 720 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिनके साथ भी इतने ही या इससे ज्यादा लोग परीक्षा केंद्र तक पहुंचेंगे। इसके साथ ही प्रशासन अगर सजग नहीं रहा तो शहर में अन्य छोटे बड़े वाहनों के लगातार आवागमन से परीक्षा केंद्र के आसपास जाम लगना स्वाभाविक है। काफी संवेदनशील परीक्षा को देखते हुए फोटोस्टेट केंद्र को भी बंद रखना सुरक्षा के दृष्टिकोण से जरूरी है।