ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की स्कूली बच्चों ने ली शपथ

सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की स्कूली बच्चों ने ली शपथ
राजेश कानोडिया, नवगछिया (भागलपुर)। पहली जुलाई से देश भर में सिंगल प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लग रही है। इसको लेकर कई सरकारी कार्यक्रम व प्रक्रियाएं जारी हैं। इन सबसे अलग हटकर सरकारी घोषणा की तिथि से एक दिन पहले ही भागलपुर जिला के नवगछिया नगर स्थित बालभारती विद्यालय के स्कूली बच्चों ने 30 जून को सामुहिक रुप से एक साथ सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने और अपने माता-पिता व साथियों को भी सजग करने की शपथ ली। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षकों ने अपनी महती भूमिका निभायी। 
वहीं इस विद्यालय के प्रशासक डीपी सिंह ने बताया कि बच्चों ने यह शपथ ली है कि-

- प्लास्टिक के उपयोग से पर्यावरण खतरे में पड़ रहा है. आम लोगों से लेकर पशुओं तक के स्वास्थ्य बिगड़ रहे हैं। इन खतरों व समस्याओं से देश को मुक्त कराने के लिए हम प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे। अपने परिचितों, पड़ोसियों, दोस्तों, रिश्तेदारों आदि को अपने घर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए प्रेरित करेंगे। हम संकल्प लेते हैं कि प्लास्टिक मुक्त समाज बनाने के लिए आज से हम प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे।