ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया भवानीपुर में सम्पन्न हुआ तीन दिवसीय सीताराम लक्ष्मण प्राण प्रतिष्ठा आयोजन

नवगछिया भवानीपुर में सम्पन्न हुआ तीन दिवसीय सीताराम लक्ष्मण प्राण प्रतिष्ठा आयोजन
राजेश कानोडिया, नवगछिया। अनुमंडल मुख्यालय से सटे भवानीपुर गांव स्थित काली मंदिर परिसर में तीन दिवसीय सीताराम लक्ष्मण प्राण प्रतिष्ठा आयोजन श्रीशिवशक्तियोगपीठ के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानन्द जी महाराज की मौजूदगी में शुक्रवार की रांत सम्पन्न हुआ। जहां देर रात तक श्रीराम कथा ज्ञान महायज्ञ में हजारों की संख्या में उमड़े श्रद्धालुओं ने इसका आनंद लिया। जहां विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने कथामंच का शुभारंभ किया। मौके पर कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय के विद्यावाचस्पति डॉ सत्यवान कुमार उर्फ श्रवण शास्त्री, ज्योतिषाचार्य पंडित शिवशंकर ठाकुर, बाबा कुंदन सिंह, कौशल बाबा सहित कई पंडितों के अलावा समाजसेवी त्रिपुरारी कुमार भारती सहित कई गणमान्य लोगों सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण एवं श्रद्धालुगण भी मौजूद थे।