राजेश कानोडिया, नवगछिया (भागलपुर)। पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत विगत 2 जून को लगातार 4 लूट की घटनाओं के बारे में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने शनिवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी देते हुए बताया कि 2 जून को हुई सभी घटनाओं को एक ही गिरोह के अपराधियों ने अंजाम दिया था। जिसका खुलासा हो गया है। इसके साथ ही इस गिरोह के कई अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। साथ ही साथ लूटी गई कई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है। इसके साथ ही इन अपराधियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोली भी बरामद की गई है। इसके अलावा घटना के दौरान उपयोग किए गए मोबाइल को भी जब्त किया गया है।
यह जानकारी देते हुए नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि चार अपराधियों ने सबसे पहले खरीक थाना क्षेत्र में घटना को अंजाम दिया। इसके बाद वे गोपालपुर थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिए। उसके बाद नवगछिया जीरोमाइल के पास एक घटना को अंजाम देने के बाद फिर मकनपुर चौक की ओर एक घटना का अंजाम दिया गया। इन सारी बातों का खुलासा गिरफ्तार अपराधियों के बयान के आधार पर किया गया है। इस क्रम में पचगछिया निवासी बाबुल शर्मा, भवानीपुर निवासी भवेश कुमार और लतरा निवासी बमबम यादव की गिरफ्तारी हुई है। इन घटनाओं में शामिल एक अपराधी अब भी फरार है। उसकी गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।
इसके अलावा अन्य घटना में शामिल भीम दास टोला रंगरा का निवासी रोहित कुमार तथा लक्ष्मीपुर इस्माइलपुर निवासी शंभू यादव और मिथलेश यादव को भी गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही अन्य पहले की लूट घटना में गुरुदेव मंडल को कंचनपुर कदवा से पुलिस की गोली लगने से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। जिसका इलाज भागलपुर में चल रहा है। पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी करने के दौरान लूटी गई एक पल्सर मोटरसाइकिल, एक प्लैटिना बजाज की मोटरसाइकिल तथा एक ग्लैमर मोटरसाइकिल साथ ही साथ एक ब्लू रंग की अपाचे बाइक भी बरामद की गई है। सभी की छानबीन जारी है।