ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में कुकुरमुत्तों की तरह पैदा सड़क लुटेरों ने एक दिन में चार लूट की घटनाओं को दिया अंजाम

नवगछिया में कुकुरमुत्तों की तरह पैदा सड़क लुटेरों ने एक दिन में चार लूट की घटनाओं को दिया अंजाम
नवगछिया (भागलपुर)। बिहार के पुलिस जिला नवगछिया में इन दिनों कुकुरमुत्तों की तरह पैदा हुए सड़क लुटेरों का आतंक सिर चढ़ कर बोलने लगा है। इससे आम लोग काफी दहशत में आने लगे हैं। बीते गुरुवार को लूट की चार चार घटनाओं से लोग काफी भयभीत हो गए हैं। सरेआम हथियार के बल पर लूटपाट की घटना से लोग कहीं भी आने जाने से कतराने लगे हैं।

मक्का व्यवसायी से 1.20 की लूट:
 गुरुवार को दिन में रंगरा ओपी क्षेत्र में भदैया टोला निवासी मक्का व्यवसायी शिवनारायण मंडल से अपराधियों ने 1 लाख 20 हजार रुपया लूटे लिया। 
जबकि रंगरा थनाध्यक्ष महताब खां ने लूट की घटना में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। दोनों अपराधियों से पूछताछ की जा रही है।  

युवक से हथियार के बल बाइक और 50 हजार लूटे :

बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार की देर रात गोपालपुर थाना के एनएच-31 पर महाकाल  ढाबा के पास हथियार सटाकर सिंधिया मकन्दपुर निवासी सचिन कुमार की मोटरसाइकिल और 50 हजार रुपये नकद लूट लिये। गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार द्वारा मामले का उद्भेदन करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की बात कही गई है।

नवगछिया में गोली चलाई मोटरसाइकिल लुटा :

नवगछिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर गुरुवार के देर रात फूड प्लाजा रेस्टोरेंट के कर्मी की मोटरसाइकिल अपराधियो ने लूट ली। इसके बाद अपराधियो ने टोल प्लाजा के समीप खरीक थाना क्षेत्र में व्यवसाई मोहम्मद हसन को लूट के दौरान गोली मार दिया और उसकी मोटरसाइकिल ले भाग खड़े हुए। घटना में पीड़ित को गोली नहीं लगने से वह बालबाल बच गया। 

वहीं नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि सभी मामलों में छापामारी जारी है। कई मामलों में सफलता भी मिली है। लगातार प्रयास जारी है।