राजेश कानोडिया, नवगछिया। सेना में भर्ती को लेकर केंद्र सरकार की नई योजना अग्निपथ के देशव्यापी विरोध को लेकर सोमवार को विरोधियों द्वारा आहूत भारत बंद के आह्वान पर पुलिस जिला नवगछिया में प्रशासन द्वारा सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है। जगह-जगह दंडाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। यह जानकारी देते हुए नवगछिया के अनुमंडल दंडाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल ने बताया कि जिला दंडाधिकारी भागलपुर के आदेशानुसार भारत बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा किसी भी प्रकार की घटना दुर्घटना की संभावनाओं को देखते हुए इसे रोकने को लेकर नवगछिया अनुमंडल में उच्च विद्यालय नारायणपुर और इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय नवगछिया को अस्थाई कैंप जेल बनाया गया है। इन दोनों जगहों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गई है। इधर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास द्वारा अग्नीपथ के विरोध में एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना अनुमंडल परिसर में देने की घोषणा की गई है।