नवगछिया। पूर्णिया के प्रमुख हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शिलादित्य कुमार सिंह ने नवगछिया थाना रोड स्थित राज कंपलेक्स के क्रेडल पारा मेडिकल इंस्टिट्यूट में रविवार को मुफ्त हृदय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इस मौके पर नवगछिया शहर तथा आसपास के 65 गणमान्य एवं प्रमुख तथा ग्रामीण लोगों की मुफ्त हृदय जांच और ईसीजी की गई। साथ ही हृदय संबंधित रोगों की जानकारी भी दी गई। इस शिविर के सफल संचालन में क्रैडल पारा मेडिकल इंस्टीट्यूट के निदेशक अमित कुमार पांडे तथा उनकी पूरी टीम की मुख्य रूप से सराहनीय भूमिका रही।