ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बालभारती विद्यालय में हुआ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

बालभारती विद्यालय में हुआ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन
राजेश कानोडिया, नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। स्थानीय बालभारती विद्यालय परिसर में बाल भारती विद्यालय, बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, लायंस क्लब ऑफ नवगछिया टाउन के संयुक्त तत्वाधान में अष्टम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर बाल भारती विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन कुमार सर्राफ, उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा, डॉ बीएल चौधरी, डॉ अशोक केजरीवाल, लायंस क्लब ऑफ नवगछिया टाउन के अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन नवगछिया शाखा के सचिव विनोद केजरीवाल, बालकृष्ण पंसारी, विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। जहां योग गुरु राजीव मिश्रा के नेतृत्व में सभी लोगों ने योग का अभ्यास  किया। 
मौके पर उपस्थित विद्यालय के छात्रों तथा लोगों को संबोधित करते हुए विद्यालय के अध्यक्ष पवन कुमार सर्राफ ने योग के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रशासक डी पी सिंह के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने योग के महत्व पर संक्षिप्त जानकारी दी। कार्यक्रम में विद्यालय के 100 छात्र-छात्राएं एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के न्यासी अमरचंद टिबरेवाल, भगवती पंसारी, लायंस क्लब के सचिव सुभाष वर्मा, विनोद चिरानिया, पप्पू चिरानिया, एवं शहर के बहुत सारे गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।