नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल का विधानसभा में बुधवार को खासा अनोखा अंदाज दिखा। जिस पर सदन में मंत्री और सभी विधायक अपनी हंसी को रोक नहीं सके। इसके साथ ही पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा।
मामला था कमलाकुंड टोला के पास कलवलिया धार पर आरसीसी पुल के निर्माण और चालू कराने को संबंध को लेकर। इस प्रश्न के जवाब में संबंधित मंत्री जयंत राज ने जानकारी दी कि पुल तो बन चुका है तथा एक तरफ का संपर्क पथ भी बन चुका है। दूसरी तरफ का संपर्क पथ जल्द ही तैयार कराया जाएगा। इसके लिए गोपालपुर के अंचल अधिकारी को कुछ कार्य करने को कहा गया है। इस पर गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल ने कहा की समय सीमा बताएं कब तक तैयार होगा, तो मंत्री जी स्पष्ट समय सीमा नहीं बता पा रहे थे। तब जाकर विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि हम मंत्री जी से मिल लेंगे। इतना कहते ही पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा।