राजेश कानोडिया, नवगछिया (भागलपुर)। सेना भर्ती की नई योजना अग्निपथ के विरोध को लेकर विपक्षी पार्टियों और छात्रों के द्वारा आहूत किया गया बिहार बंद का नवगछिया में कोई असर नहीं देखा गया। दिन भर बाजार रोजाना की तरह खुले रहे। सरकारी और गैर सरकारी संस्थान भी प्रतिदिन की तरह कार्यरत देखे गए। नवगछिया में राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर वाहनों का आवागमन भी लगातार जारी रहा। जबकि रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की संख्या नगण्य दिखी। पुलिस जिला नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने जहां दिन भर घूम घूम कर रंगरा से लेकर नारायणपुर तक पूरे क्षेत्र का जायजा लिया। वहीं अनुमंडल पदाधिकारी यतेन्द्रकुमार पाल और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार भी लगातार पूरे अनुमंडल क्षेत्र पर निगरानी कर रहे थे।
नवगछिया रेलवे स्टेशन पर डाउन में राजधानी एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस,महानंदा एक्सप्रेस, अवध आसाम एक्सप्रेस का परिचालन दोपहर तक हुआ। जबकि अप साइड से सुबह से शाम तक ट्रेनों का आवागमन पैसेंजर मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का आवागमन नहीं हुआ। वहीं मालगाड़ियों का परिचालन देखा गया। अधिकांश ट्रेन रद्द कर दी गई थी। जबकि कुछ का समय परिवर्तन कर परिचालन किये जाने की बात बताई जा रही थी। बंद समर्थकों से निपटने के लिए नवगछिया स्टेशन पर सुबह से शाम तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी तैनात थी तथा आरपीएफ इंस्पेक्टर मृणाल कुमार पांडेय अपने दल बल के साथ मुस्तैद देखे गए। प्लेटफार्म दिन भर पूरी तरह से वीरान नजर आया।