सेना में भर्ती की नयी योजना पर युवाओं का उमड़ा आक्रोश, टायर जला किया एनएच जाम
राजेश कानोडिया, नवगछिया। सेना में भर्ती की नयी योजना को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ सेना की तैयारी में जुटे युवाओं का आक्रोश बुधवार को नवगछिया एनएच के जीरो माइल चौक पर देखा गया। जहां हजारों छात्रों ने कई जगहों पर टायर जलाकर नवगछिया के जीरोमाइल एनएच 31को जाम कर दिया। जिससे वहां चारों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। जिसमें एम्बुलेंस भी घंटों फसी रही। जाम की सूचना पर पहुंची नवगछिया थाना की पुलिस पर आक्रोशित युवाओं द्वारा पत्थर भी चलाये जाने की सूचना है। इसके बाद कई थानों की पुलिस के पहुंचने पर पुलिस ने सभी आक्रोशित युवाओं को खदेड़ दिया।
देश में तीनों सेना की बहाली के लिए भारत सरकार द्वारा नए नियम बनाए जाने के बाद जिले के युवाओं का आक्रोश सातवें आसमान पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा सोमवार को जैसे ही अग्निवीर योजना की शुरुआत की गई। देश के नौजवानों ने सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक विरोध करना शुरू कर दिया है। युवाओं का कहना था कि बहाली के लिए फॉर्म भरे काफी समय बीत गया। बहाली नहीं हो रही है। अब नियम बदल कर महज चार साल की नौकरी का नया नियम लाया गया है। जो हम युवाओं के लिए बिल्कुल गलत है। जबकि आज तक इस तरह का कोई बदलाव देश मे नहीं हुआ है। अगर बदलाव करना है तो पहले नेता लोग अपने लिये नियमों में बदलाव करें।