ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, दूल्हा के पिता सहित पांच की दुर्घटनास्थल पर मौत, सात घायल

नवगछिया में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, दूल्हा के पिता सहित पांच की दुर्घटनास्थल पर मौत, सात घायल

राजेश कानोडिया, नवगछिया। भागलपुर जिला अंतर्गत पुलिस जिला नवगछिया क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस दर्दनाक सड़क हादसे में शादी समारोह में जा रहे दूल्हे के पिता समेत पांच बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए। यह सड़क हादसा पुलिस जिला नवगछिया के झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 पर जनता दरबार ढाबा के पास सोमवार की देर रात हुआ। इस मामले में बताया जा रहा है कि यहाँ ट्रक और ऑटो की जबरदस्त भिड़ंत हुई, जिसमें 5 बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई और वहीं 7 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों का इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल और जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल में चल रहा है। दर्दनाक हादसे में 7 घायलों में से दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है। 

मृतकों की पहचान दूल्हे के पिता छटू मंडल सहित मंटू मंडल, पिंकू, गजाधर मंडल और टेंपो ड्राइवर गजेंद्र शाह के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची झंडापुर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही ट्रक को जब्त कर लिया है। वहीं घटना के बाद ट्रक ड्राइवर और खलासी फरार हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ट्रक ड्राइवर का पता करने में जुट गई है। वहीं इस घटना के बाद शादी वाले घर और मृतक के परिवार में कोहराम मचा है और शादी की खुशियां मातम में बदल गई है।

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्णिया के रुपौली थाना क्षेत्र के रामपुर पचीहट गोखली टोला निवासी छटू मंडल के लड़के वरुण मंडल की शादी नारायणपुर में मंगलवार को होने वाली थी। जिसमें शामिल होने टैंपू पर 12 लोग सवार होकर नारायणपुर जा रहे थे। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने टैंपू में टक्कर मार दी। इस घटना में टैंपू के परखच्चे उड़ गए। वहीं टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर ही 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं सात लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए बिहपुर पीएचसी भेजा गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद सभी को भागलपुर रेफर कर दिया गया। घायलों में ध्रुव मंडल, मंचन कुमार, विनोद मंडल, विपिन मंडल, मिट्ठू मंडल, सुनील मंडल और सूरज मंडल शामिल हैं।