ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

तेतरी गांव से 14 वर्षीय बालक हुआ रहस्यमय तरीके से लापता

तेतरी गांव से 14 वर्षीय बालक हुआ रहस्यमय तरीके से लापता
राजेश कानोडिया, (नव-बिहार समाचार), नवगछिया। पुलिस जिला नवगछिया के तेतरी गांव से पिंटू गुप्ता का 14 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार उर्फ छोटू कुमार 10 जून से ही रहस्यमय तरीके से लापता हो गया है। जिसकी परिजनों ने काफी खोजबीन करने के बाद थक हार कर नवगछिया पुलिस को इसकी लिखित सूचना दी है। सूचना मिलते ही नवगछिया पुलिस बालक की खोजबीन में लग भी गई है। वहीं गांव के प्रमुख समाजसेवी संजीव कुमार उर्फ झाबो दा ने गांव के साथ साथ आसपास के इलाकों के लोगों को भी यह जानकारी देते हुए कहा है कि बालक से जुड़ी कोई भी जानकारी मिले तो इसकी सूचना वे 8877990915 पर दे सकते हैं।