बिहार में मंगलवार को मिले कोरोना के 211 नए केस, जानें कहाँ कितने आये मामले
नव-बिहार समाचार। बिहार में बीते कई दिनों से लगातार 100 से अधिक नए केस आ रहे थे। मंगलवार को अब इसका भी रिकॉर्ड टूट गया। बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में मंगलवार को प्रदेश में 211 नए केस मिले हैं। वहीं गया के एएनएमएमसीएच में कोरोना से एक युवक की मौत भी हुई है। इस साल की यह दूसरी मौत है, जबकि सोमवार को एक मौत भागलपुर में हुई बताई जा रही है। नए केसों को मिलाकर बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 885 हो गई है।
रिपोर्ट के अनुसार, 24 घंटे में पटना में ही नए केसों का आंकड़ा सौ के पार हो गया है। मंगलवार को पटना में 124 केस मिले हैं। अरवल से एक, बांका में आठ, भागलपुर में 10, दरभंगा में पांच, ईस्ट चंपारण में दो, गया में एक, जहानाबाद में दो, कैमूर में एक, कटिहार में एक, किशनगंज में दो, मधुबनी में पांच, मुंगेर में छह, मुजफ्फरपुर में 13, नालंदा में एक, पूर्णिया में एक, रोहतास में 11, सहरसा में तीन केस मिले हैं। इसके अलावा समस्तीपुर में एक, सारण में एक, शिवहर में एक, सिवान में एक, सुपौल में एक केस मिला है। दूसरे राज्यों से कलेक्टेड सैंपल में 9 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।