भागलपुर जिले के स्कूल हुए मॉर्निंग, डीएम ने जारी किया आदेश
नव-बिहार समाचार। भागलपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन ने जिले में लगातार बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्कूलों को सुबह के सत्र में संचालित करने का निर्देश शिक्षा विभाग को दे दिया है. शिक्षा विभाग के डीपीओ एसएसए देवनारायण पंडित ने बताया कि डीएम के निर्देश का पूरा अनुपालन किया जायेगा. बुधवार से पत्र जारी कर दिया जायेगा. डीएम ने मंगलवार को एक पत्र जारी कर निर्देशों का अनुपालन कर इसकी रिपोर्ट जिला आपदा प्रबंधन शाखा को उपलब्ध कराने की बात की. उन्होंने कहा कि विद्यालय सुबह की पाली में संचालित हो अथवा गर्मी की छुट्टी को निर्धारित समय से पूर्व घोषित कर दी जाये.