मारवाड़ी सम्मेलन ने नवगछिया के रूंगटा गर्ल्स हाईस्कूल में लगाई सेनेटरी पैड मशीन
नवगछिया। बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन नवगछिया शाखा की ओर से नवगछिया बाजार स्थित रूंगटा बालिका उच्च विद्यालय में बुधवार को सेनेटरी पैड बेडिंग मशीन लगाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष दिनेश सर्राफ और संचालन कमलेश अग्रवाल ने किया। मौके पर संस्था के प्रमंडलीय उपाध्यक्ष विनोद केजरीवाल ने बताया कि यह मशीन प्रादेशिक अध्यक्ष महेश जालान द्वारा घोषित 'स्वच्छ बेटियां, स्वस्थ समाज' अभियान के तहत लगाई गई है। उन्होंने कहा कि स्कूली छात्राओं को स्कूल में ही सस्ते में सेनेटरी नैपकिन मुहैया कराने के उद्देश्य से राज्य के विद्यालयों में मारवाड़ी सम्मेलन के सहयोग से वेडिंग मशीन लगाई जा रही है। वहीं स्कूल के प्राचार्य अखिलेश कुमार ने मारवाड़ी सम्मेलन संस्था के प्रति आभार जताया। मौके पर कन्हैया यादुका, विश्वनाथ यादुका, अशोक सराफ, सुरेश हिसारिया, रवि सर्राफ, अनिल केजरीवाल, भगवती पंसारी, अशोक केडिया आदि मौजूद थे।