ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिहार विधानसभा में कहलगांव विधायक ने उठाया विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय का मामला

बिहार विधानसभा में कहलगांव विधायक ने उठाया विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय का मामला 
बिहार विधान सभा में कहलगांव विधायक पवन कुमार यादव ने मंगलवार को अपने क्षेत्र अंतर्गत बनने वाले विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय के मामले को उठाते हुए प्रश्न किया कि क्या यह बात सही है कि कहलगांव प्रखंड में विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय निर्माण के लिए स्थानीय लोग उचित दर पर अपनी जमीन देने को तैयार हैं। मगर अभी तक जमीन का चयन और अधिग्रहण नहीं हुआ है। जिसके कारण विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य कई सालों से नहीं हो पाया है।

 वही मौके पर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए 200 एकड़ के तीन भूखंड का चयन कर प्राथमिकता अंकित करते हुए केंद्र सरकार को भेजा गया है। स्थल निरीक्षण दल द्वारा निरीक्षण भी किया जा चुका है। केंद्र सरकार की अनुशंसा प्राप्त होने के बाद भूखंड हस्तांतरण की कार्रवाई की जा सकेगी।