डॉ संजीव सिंह ने विधान परिषद में उठाया नवगछिया के स्टेशन रोड़ में अवैध सब्जी मंडी लगने का मुद्दा
राजेश कानोडिया, नवगछिया (भागलपुर): रेलवे की नवगछिया स्टेशन संपर्क सड़क पर अवैध सब्जी मंडी के कारण लग रहे जाम और खरनई नदी के अतिक्रमण का मामला कोसी स्नातक क्षेत्र के विधान पार्षद डॉ संजीव कुमार सिंह ने सदन में उठाया है. विधान पार्षद ने सदन में कहा है कि नवगछिया रेलवे स्टेशन के वैशाली होटल से नवगछिया रेलवे स्टेशन तक अवैध रूप से सब्जी की बिक्री होने से सुबह आठ बजे से रात्रि नौ बजे तक जाम लगा रहता है. वर्ष 2021 में प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा सब्जी मंडी के लिए जमीन चिह्नित कर सब्जी दुकानदारों को जगह लॉटरी के माध्यम से आवंटित की थी, लेकिन स्थिति यथावत है. विधान पार्षद ने नगर परिषद नवगछिया को प्रस्तावित सब्जी मंडी के लिए जमीन लीज पर उपलब्ध कराने को लेकर मंत्री से उत्तर की मांग की. जिस पर डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि मामले में उन्होंने जिलाधिकारी भागलपुर से बात की है. जमीन उपलब्ध होते ही दूसरे जगह पर सब्जी मंडी लगाया जायेगा.
जबकि ऐतिहासिक खरनई नदी का जिक्र करते हुए विधान पार्षद ने कहा कि डेढ़ किलोमीटर की इस नदी में वर्ष भर जल संचय रहता है. जो नवगछिया के लोगों के लिए काफी अच्छा है. सरकार द्वारा साफ सफाई की व्यवस्था नहीं किये जाने से लिए काफी गंदी हो गयी है. उन्होंने खरनई नदी के सौंदर्यीकरण, सीढ़ी, घाट निर्माण कराने, नदी को जीवंत बनाने की मांग की. इसपर सरकार की ओर से सकारात्मक जवाब आया.